ever lost, ever found myself at every turn of life surrounded by challenges Ever waved the flag of victory ever found myself lost and lonely Sometimes someone supported and sometimes rejected Always found myself walking between impossibility and hope Sometimes happiness keeps on coming in life, sometimes sadness, sometimes loneliness, sometimes successes, sometimes failures. I am walking on the strings of life keeping balance I've never fallen I'll never let myself fall Don't know how many times the wind of challenges has blown and how many times my feet have staggered at the rope of this life Keeping in mind that I have faced every challenge, if I fall then all is over. Then what's lost, what's found ok I haven't started any fire But in my life a lamp of hope is always lit Many times the feet have staggered on the path of life Keeping courage every time, have stepped forward carefully Made a distance from bad things, from bad people, from bad habits Good things...
सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...