सुनें 👇 हाय रे सोशल मीडिया तूने ये क्या कर दिया सबके दिमाग में मनोरंजन और जानकारी के साथ साथ तूने क्या क्या भर दिया शरमाते थे जो कभी लोगों के सामने ज्यादा बोलने से कैमरे के आगे नौटंकी करने लगे वो तूने उनमे जोकर बनने का कीड़ा कूट कूट कर भर दिया सोशल मीडिया तेरे कई नाम कभी तू फेसबुक ,कभी तू व्हाट्सप्प ,कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम एक बार तुझे देखूं तो देखता चला जाऊँ चाहे बाकि हों कितने भी काम तू तो वो समंदर है जिसमें एक बात उतरो तो डूबते ही जाओ ,निकलने की सोचो तो लगता है थोड़ा और डुबकी मार लूँ सारे प्लानिंग का हो जाता है काम तमाम आप यह वीडियो भी देख सकते हैं 👇 सोशल मीडिया का प्रभाव आँखें थक जाती हैं ,दिमाग जवाब देने लग जाता है फिर भी इस आदत पर लगती नहीं लगाम इस आदत से तंग आ गए हैं फिर भी ये मन को भाये है हाय रे सोशल मीडिया तूने ये कर दिया कोई इस पर ज्ञान बांटता है अब ये तो भगवान् ही जानता है वो कितना सच और कितना झूठ बोलता है कोई गाना गाता है ,कोई नाचता है ,तो कोई यूँ ही मुँह चलाता है एक का ख़त्म हो त...
सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...