Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

Impact of social media

Hello social media what have you done What have you filled everyone's mind with entertainment and information who used to be shy of speaking too much in front of people They started acting in front of the camera, you filled them with the worm of becoming a joker. You can also watch this video 👇 Impact of social media Social media you have many names, sometimes you are Facebook, sometimes you are WhatsApp, sometimes Twitter and sometimes Instagram. Once I see you, I will go on seeing you, no matter how many tasks are left You are that ocean, in which once we enter, we keep on drowning, when we think of getting out, we feel like taking a little more dip, all planning fails. the eyes get tired, the brain starts responding Still this habit does not seem to control tired of this habit still I like it hello social media you have done this Someone shares knowledge on this, now only God knows how much truth and how much lies he tells. Some sing a song, some dance, some just move their mo...

सोशल मीडिया का प्रभाव

सुनें 👇 हाय रे सोशल मीडिया तूने ये क्या कर दिया  सबके दिमाग में मनोरंजन और जानकारी के साथ साथ तूने क्या क्या भर दिया  शरमाते थे जो कभी लोगों के सामने ज्यादा बोलने से  कैमरे के आगे नौटंकी करने लगे वो तूने उनमे जोकर बनने का कीड़ा कूट कूट कर भर दिया  सोशल मीडिया तेरे कई नाम कभी तू फेसबुक ,कभी तू व्हाट्सप्प ,कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम  एक बार तुझे देखूं तो देखता चला जाऊँ चाहे बाकि हों कितने भी काम  तू तो वो समंदर है जिसमें एक बात उतरो तो डूबते ही जाओ ,निकलने की सोचो तो लगता है थोड़ा और डुबकी मार लूँ सारे प्लानिंग का हो जाता है काम तमाम  आप यह वीडियो भी देख सकते हैं 👇 सोशल मीडिया का प्रभाव आँखें थक जाती हैं ,दिमाग जवाब देने लग जाता है  फिर भी इस आदत पर लगती नहीं लगाम  इस आदत से तंग आ गए हैं  फिर भी ये मन को भाये है  हाय रे सोशल मीडिया तूने ये कर दिया  कोई इस पर ज्ञान बांटता है अब ये तो भगवान् ही जानता है  वो कितना सच और कितना झूठ बोलता है  कोई गाना गाता है ,कोई नाचता है ,तो कोई यूँ ही मुँह चलाता है  एक का ख़त्म हो त...

machine, development, pollution and our life

One day I was just spending time on social media. Although many things were seen on social media, but one promotion which was of an air purifier machine attracted my attention more. In that promotion, a celebrity was telling about that machine. He was very happily and confidently telling the advantages of that machine. And together he also said that he uses this machine everywhere like in his home, wherever he works. It is not just about the air purifier machine, there are many things that need to be looked into which are advertised with great confidence. Look at the propaganda of the water purifier machine itself, in which it is said that by using it you can drink clean water, but at the same time you have to think that who makes the water dirty and who is making it so impure that a machine is needed to drink clean water.  It is a good thing that we are making progress. Making our life easy and convenient. New things are coming in the market and their benefits are amazing. Install...

मशीन,विकास,प्रदुषण और हमारी जिंदगी

सुनें 👇 एक दिन ऐसे ही सोशल मीडिया पर थोड़ा वक़्त बिता रहा था। वैसे तो बहुत सारी चीज़ें देखने को मिली सोशल मीडिया पर लेकिन एक प्रचार जो की एक एयर प्यूरीफायर मशीन का था ने मेरा ध्यान अपनी ओर ज्यादा आकर्षित किया। उस प्रचार में एक सेलेब्रिटी महोदय उस मशीन के बारे में बता रहे थे। वो बड़े ही खुशी से और आत्मविश्वास से उस मशीन के फायदे बता रहे थे। और साथ में उन्होंने ये भी कहा की वो इस मशीन का इस्तेमाल हर जगह करते हैं जैसे की अपने घर में ,जहाँ जहाँ काम करते हैं वहां वहां।  ये सिर्फ एयर प्यूरीफायर मशीन की ही बात नहीं है ऐसी बहुत सारी चीज़ों की ओर गौर करने की जरुरत है जिनका प्रचार बड़े आत्मविश्वास के साथ होता है। वाटर प्यूरीफायर मशीन का ही प्रचार देख लीजिये जिसमें बताया जाता है की इसका इस्तेमाल करके साफ़ पानी पीजिये लेकिन साथ में ये भी तो सोचना पड़ेगा की पानी को गन्दा कौन करता है और इतना अशुद्ध कौन कर रहा है की साफ़ पानी पीने के लिए मशीन की जरुरत पड़े।  ये अच्छी बात है की हम तरक्की कर रहे हैं। अपने जीवन को आसान और सुविधाजनक बना रहे हैं। नयी नयी चीज़ें बाजार में आ रही हैं और उनके फायदे भ...

Popular posts from this blog

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक  मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में  कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...

My first WhatsApp group

Due to not changing according to the changing times in life, due to the confusion and running of today's life, sometimes something happens to us that we are ashamed to remember it and there is a lot of laughter too. A similar incident has happened to me too, remembering which I feel ashamed and also laugh. This incident is from 2017 when I used to work in an office. I have used the same words and styles which we use in our daily routine, due to which some styles of speaking words of Hindi have been used in English translation so that I can make you feel as much as I was feeling. group of two people It was almost half an hour since my office shift started that  afternoon I was discussing something with my new group leader Sagar. Then my old group leader Harish came towards me. And told me- "Rakesh I forbade you to request leave on WhatsApp group. If it is very urgent then message me personally on WhatsApp". Harish who was my old group leader and now may have been shifted t...