सोशल मीडिया का प्रभाव

सोशल मीडिया का प्रभाव

सुनें 👇



हाय रे सोशल मीडिया तूने ये क्या कर दिया 

सबके दिमाग में मनोरंजन और जानकारी के साथ साथ तूने क्या क्या भर दिया 

शरमाते थे जो कभी लोगों के सामने ज्यादा बोलने से 

कैमरे के आगे नौटंकी करने लगे वो तूने उनमे जोकर बनने का कीड़ा कूट कूट कर भर दिया 

सोशल मीडिया का प्रभाव

सोशल मीडिया तेरे कई नाम कभी तू फेसबुक ,कभी तू व्हाट्सप्प ,कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम 

एक बार तुझे देखूं तो देखता चला जाऊँ चाहे बाकि हों कितने भी काम 

तू तो वो समंदर है जिसमें एक बात उतरो तो डूबते ही जाओ ,निकलने की सोचो तो लगता है थोड़ा और डुबकी मार लूँ सारे प्लानिंग का हो जाता है काम तमाम 


आप यह वीडियो भी देख सकते हैं 👇



आँखें थक जाती हैं ,दिमाग जवाब देने लग जाता है 

सोशल मीडिया का प्रभाव

फिर भी इस आदत पर लगती नहीं लगाम 

इस आदत से तंग आ गए हैं 

फिर भी ये मन को भाये है 

हाय रे सोशल मीडिया तूने ये कर दिया 


सोशल मीडिया का प्रभाव

कोई इस पर ज्ञान बांटता है अब ये तो भगवान् ही जानता है  वो कितना सच और कितना झूठ बोलता है 

कोई गाना गाता है ,कोई नाचता है ,तो कोई यूँ ही मुँह चलाता है 

एक का ख़त्म हो तो दूसरा शुरू हो जाता है फिर तीसरा शुरू हो जाता है और ये सिलसिला चलता चला जाता है जब तक की आँखों में आँसू ,उँगलियों में दर्द और अंततः फ़ोन का बैटरी फुस्स नहीं हो जाता है 


इतना कुछ देखने और सुनने को मिल जाता है की दिमाग ओवरलोड हो जाता है 

सोशल मीडिया का प्रभाव

क्या करें और क्या ना करें ये पूरा कन्फ्यूज हो जाता है  

तेरे आगे सब फीके लगें अब क्या किताबें और क्या विकिपीडिया 

हाय रे सोशल मीडिया तूने ये क्या कर दिया 


Click here for English version

Comments

Post a Comment

Popular Posts

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

My first WhatsApp group

Is it necessary to go to gym ?

keep quiet - good or bad

That day - a true experience