सुनें 👇 आप इस लेख में समझेंगे की मेहनत और किस्मत से क्या क्या हो सकता है और इसमें सम्भावना और हिम्मत की क्या भूमिका है। वीडियो भी देखें - 👇 मेहनत ,किस्मत ,सम्भावना ,हिम्मत वीडियो अकसर लोगों को कहते सुनता हूँ की सब किस्मत का खेल है जो किस्मत में लिखा होता है वही होता है। इसके उलट बहुत लोगों को ये कहते हुए भी सुना है की किस्मत से कुछ नहीं होता है अपनी मेहनत से होता है। किस्मत भी उसी का साथ देती है जो मेहनत करता है।किस्मत के भरोसे नहीं रहना चाहिए। कुछ लोग किस्मत को मानते ही नहीं और बिलकुल नकार देते हैं उनका कहना होता है की किस्मत विसमत कुछ नहीं होता है सब बकवास है और ये लोगों को बेवकूफ बनाने का तरीका है। वैसे ये सवाल हैं बहुत उलझे हुए की क्या सभी मेहनत करने वाले कामयाब हैं और अपनी मनपसंद जिंदगी जी रहे हैं ? क्या इस दुनिया में ऐसे लोग नहीं हैं जिन्होंने कुछ भी मेहनत नहीं किया है और हर तरह की सुख सुविधा में जी रहे हैं ? एक कहावत भी तो है "बिन माँगे मोती मिल जाना" जो की किस्मत में विश्वास को दर्शाता है। एक कहावत ये भी है "जिन ढूँढ़ा तिन पाइयाँ गहरे प...
सुनें 👇 यह मेरे कॉलेज के दिनों की एक घटना है जिसमे एक दिन मुझे कॉलेज से घर जाते समय एक लड़की दिखी। जानी पहचानी लगी। फिर याद आया की एक समय स्कूल के दिनों में वो मेरी ही क्लास में थी। तब वह काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन अब काफी फिट है और खूबसूरत भी। इसके आगे जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ये सबक मिला की भावनाओं में बहकर किसी के भी सामने और कहीं भी किसी के भी बारे में कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए चाहे वो सच ही क्यों ना हो क्योंकि लोग हर बात को गहराई से समझने के बजाय ज्यादातर गलत मतलब ही निकालते हैं। हमेशा की तरह उस दिन भी मैं कॉलेज से निकला घर जाने की लिए अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए। वैसे तो मैं डायरेक्ट बस ना मिलने पर दूसरे स्टॉप तक पैदल ही जाता था। लेकिन उस दिन मैं ऑटो से जा रहा था। उस दिन आसमान में बदल छाये हुए थे और बारिस होने की भी संभावना थी। उस ऑटो में बैठे हुए अभी कुछ ही दूर पहुंचा होऊंगा की ऑटो वाले ने एक लड़की के सामने ऑटो रोक दिया जो की एक सिग्नल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी थी। शायद वो लड़की उसकी पहचान की रही होगी। वह ऑटोवाला उसे ऑटो में बैठने के लिए बोल रहा था लेकिन वो...