Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

Translate in your language

Hard work, Luck, Possibility, Courage

In this article, you will understand what can happen with hard work and luck and what is the role of possibility and courage in it. watch video also -👇 Hard work, Luck, Possibility, Courage video Often I hear people saying that everything is a game of luck, whatever is written in luck, that is what happens. On the contrary, many people have also heard saying that nothing happens by luck, it happens by hard work. Luck also favors those who work hard. Don't rely on luck. Some people do not believe in luck and completely deny it, they say that nothing happens by chance, everything is nonsense and this is the way to fool people. By the way, these questions are very complicated that are all the hard working people successful and living their desired life? Are there no people in this world who have not done any hard work and are living in all kinds of comforts? There is even a saying "getting pearls without asking" which reflects the belief in luck. There is also a saying, “T

मेहनत ,किस्मत ,सम्भावना ,हिम्मत

सुनें 👇 आप इस लेख में समझेंगे की मेहनत और किस्मत से क्या क्या हो सकता है और इसमें सम्भावना और हिम्मत की क्या भूमिका है। वीडियो भी देखें - 👇  मेहनत ,किस्मत ,सम्भावना ,हिम्मत वीडियो अकसर लोगों को कहते सुनता हूँ की सब किस्मत का खेल है जो किस्मत में लिखा होता है वही होता है। इसके उलट बहुत लोगों को ये कहते हुए भी सुना है की किस्मत से कुछ नहीं होता है अपनी मेहनत से होता है। किस्मत भी उसी का साथ देती है जो मेहनत करता है।किस्मत के भरोसे नहीं रहना चाहिए। कुछ लोग किस्मत को मानते ही नहीं और बिलकुल नकार देते हैं उनका कहना होता है की किस्मत विसमत कुछ नहीं होता है सब बकवास है और ये लोगों को बेवकूफ बनाने का तरीका है।  वैसे ये सवाल हैं बहुत उलझे हुए की क्या सभी मेहनत करने वाले कामयाब हैं और अपनी मनपसंद जिंदगी जी रहे हैं ? क्या इस दुनिया में ऐसे लोग नहीं हैं जिन्होंने कुछ भी मेहनत नहीं किया है और हर तरह की सुख सुविधा में जी रहे हैं ? एक कहावत भी तो है "बिन माँगे मोती मिल जाना" जो की किस्मत में विश्वास को दर्शाता है। एक कहावत ये भी है "जिन ढूँढ़ा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठी " यानी की

सॉफ्ट स्किल्स में तनाव को समझें

  सुनें 👇 परिचय हम जिस गतिशील और तेजी से भागती दुनिया में रहते हैं, तनाव हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। चाहे वह व्यक्तिगत हो या पेशेवर, तनाव हमारे सॉफ्ट  कौशल सहित हमारे समग्र कल्याण और प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। इस लेख में, हम सॉफ्ट स्किल्स के संदर्भ में तनाव की अवधारणा का पता लगाएंगे। सॉफ्ट स्किल्स की परिभाषा सॉफ्ट स्किल्स व्यक्तिगत विशेषताओं और गुणों के एक समूह को संदर्भित करते हैं।  व्यक्तियों को प्रभावी ढंग से दूसरों के साथ बातचीत करने और विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक स्थितियों को समझने में सक्षम बनाता है। इन कौशलों में संचार, टीम वर्क, अनुकूलता, समस्या समाधान, नेतृत्व और भावनात्मक बुद्धिमत्ता शामिल हैं। रिश्तों को बनाने और बनाए रखने, कार्यस्थल में सफलता प्राप्त करने और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के लिए सॉफ्ट स्किल्स जरुरी हैं।  तनाव को समझना तनाव को कठिन परिस्थितियों में शरीर की प्रतिक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो अक्सर दबाव, तनाव या चिंता की भावनाओं की विशेषता होती है।  जबकि तनाव कभी-कभी एक सकारात्मक प्रेरक हो सकता है, व्यक्तियों को चुनौती

Understanding Stress in Soft Skills

  Introduction In the dynamic and fast-paced world we live in, stress has become an inevitable part of our lives. Whether it's personal or professional, stress can affect our overall well-being and performance, including our soft skills. In this article, we will explore the concept of stress in the context of soft skills. Defining Soft Skills Soft skills refer to a set of personal attributes and qualities that enable individuals to effectively interact with others and navigate various social and professional situations. These skills include communication, teamwork, adaptability, problem-solving, leadership, and emotional intelligence. Soft skills are crucial in building and maintaining relationships, achieving success in the workplace, and fostering personal growth. Understanding Stress Stress can be defined as the body's response to demanding situations, often characterized by feelings of pressure, tension, or anxiety. While stress can sometimes be a positive motivator, helpin

क्या क्रिप्टोकरेंसी को प्रोग्रामिंग के जरिए बनाया जा सकता है या क्या वे संख्या में सीमित हैं?

  परिचय हाल के वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी ने ज्यादातर लोगों ध्यान आकर्षित किया है,  इसने वित्तीय परिदृश्य में क्रांति ला दी है और दुनिया भर में तकनीक के प्रति उत्साही और निवेशकों की कल्पना को आकर्षित किया है। क्रिप्टोकरेंसी के पेचीदा पहलुओं में से एक उनकी निर्माण प्रक्रिया है। बहुत से लोग आश्चर्य करते हैं कि क्या ये डिजिटल संपत्ति प्रोग्रामिंग के माध्यम से उत्पन्न की जा सकती है या वे संख्या में सीमित हैं। इस लेख में, हम क्रिप्टोकरेंसी के निर्माण के आसपास की संभावनाओं का पता लगाएंगे और उनकी कमी पर भी प्रकाश डालेंगे। क्रिप्टोकरेंसी की उत्पत्ति बिटकॉइन, एथेरियम और लिटकोइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन तकनीक पर निर्मित विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्राएं हैं। केंद्रीय बैंकों द्वारा जारी और विनियमित की जाने वाली पारंपरिक मुद्राओं के विपरीत, क्रिप्टोकरेंसी आमतौर पर खनन के रूप में जानी जाने वाली प्रक्रिया के माध्यम से बनाई जाती हैं। खनन में ब्लॉकचैन पर लेन-देन को मान्य और रिकॉर्ड करना शामिल है, एक वितरित बही खाता जो क्रिप्टोकरेंसी के पूरे लेनदेन के रिकॉर्ड  को बनाए रखता है। क्रिप्टोकरेंसी  खनन क्रिप्

Popular posts from this blog

वह दिन - एक सच्चा अनुभव

 सुनें 👇 उस दिन मेरे भाई ने दुकान से फ़ोन किया की वह अपना बैग घर में भूल गया है ,जल्दी से वह बैग दुकान पहुँचा दो । मैं उसका बैग लेकर घर से मोटरसाईकल पर दुकान की तरफ निकला। अभी आधी दुरी भी पार नहीं हुआ था की मोटरसाइकल की गति अपने आप धीरे होने लगी और  थोड़ी देर में मोटरसाइकिल बंद हो गयी। मैंने चेक किया तो पाया की मोटरसाइकल का पेट्रोल ख़त्म हो गया है। मैंने सोचा ये कैसे हो गया ! अभी कल तो ज्यादा पेट्रोल था ,किसी ने निकाल लिया क्या ! या फिर किसी ने इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया होगा। मुझे एक बार घर से निकलते समय देख लेना चाहिए था। अब क्या करूँ ? मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ?  मोटरसाइकिल चलाना  ऐसे समय पर भगवान की याद आ ही जाती है। मैंने भी मन ही मन भगवान को याद किया और कहा हे भगवान कैसे भी ये मोटरसाइकल चालू हो जाये और मैं पेट्रोल पंप तक पहुँच जाऊँ। भगवान से ऐसे प्रार्थना करने के बाद मैंने मोटरसाइकिल को किक मार कर चालू करने की बहुत कोशिश किया लेकिन मोटरसाइकल चालू नहीं हुई। और फिर मैंने ये मान लिया की पेट्रोल ख़त्म हो चूका है मोटरसाइकल ऐसे नहीं चलने वाली।  आखिर मुझे चलना तो है ही क्योंकि पेट

व्यवहारिक जीवन और शिक्षा

सुनें 👇 एक दिन दोपहर को अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर जब मैं अपनी छत की गैलरी में टहल रहा था और धुप सेंक रहा था। अब क्या है की उस दिन ठंडी ज्यादा महसूस हो रही थी। तभी मेरी नज़र आसमान में उड़ती दो पतंगों पर पड़ी। उन पतंगों को देखकर अच्छा लग रहा था। उन पतंगों को देखकर मैं सोच रहा था ,कभी मैं भी जब बच्चा था और गांव में था तो मैं पतंग उड़ाने का शौकीन था। मैंने बहुत पतंगे उड़ाई हैं कभी खरीदकर तो कभी अख़बार से बनाकर। पता नहीं अब वैसे पतंग  उड़ा पाऊँगा की नहीं। गैलरी में खड़ा होना    पतंगों को उड़ते देखते हुए यही सब सोच रहा था। तभी मेरे किराये में रहने वाली एक महिला आयी हाथ में कुछ लेकर कपडे से ढके हुए और मम्मी के बारे में पूछा तो मैंने बताया नीचे होंगी रसोई में। वो नीचे चली गयी और मैं फिर से उन पतंगों की तरफ देखने लगा। मैंने देखा एक पतंग कट गयी और हवा में आज़ाद कहीं गिरने लगी। अगर अभी मैं बच्चा होता तो वो पतंग लूटने के लिए दौड़ पड़ता। उस कटी हुई पतंग को गिरते हुए देखते हुए मुझे अपने बचपन की वो शाम याद आ गई। हाथ में पतंग  मैं अपने गांव के घर के दो तले पर से पतंग उड़ा रहा था वो भी सिलाई वाली रील से। मैंने प

अनुभव पत्र

सुनें 👉 आज मैं बहुत दिनों बाद अपने ऑफिस गया लगभग एक साल बाद इस उम्मीद में की आज मुझे मेरा एक्सपीरियंस लेटर मिल जाएगा। वैसे मै ऑफिस दोबारा कभी नहीं जाना चाहता 😓लेकिन मजबूरी है 😓क्योंकि एक साल हो गए ऑफिस छोड़े हुए😎।नियम के मुताबिक ऑफिस छोड़ने के 45 दिन के बाद  मेरे ईमेल एकाउंट मे एक्सपीरियंस लेटर आ जाना चाहिए था☝। आखिर जिंदगी के पाँच साल उस ऑफिस में दिए हैं एक्सपीरियंस लेटर तो लेना ही चाहिए। मेरा काम वैसे तो सिर्फ 10 मिनट का है लेकिन देखता हूँ कितना समय लगता है😕।  समय  फिर याद आया कुणाल को तो बताना ही भूल गया😥। हमने तय किया था की एक्सपीरियंस लेटर लेने हम साथ में जायेंगे😇  सोचा चलो कोई बात नहीं ऑफिस पहुँच कर उसको फ़ोन कर दूंगा😑। मैं भी कौन सा ये सोच कर निकला था की ऑफिस जाना है एक्सपीरियंस लेटर लेने।आया तो दूसरे काम से था जो हुआ नहीं सोचा चलो ऑफिस में भी चल के देख लेत्ते हैं😊। आखिर आज नहीं जाऊंगा तो कभी तो जाना ही है इससे अच्छा आज ही चल लेते है👌। गाड़ी में पेट्रोल भी कम है उधर रास्ते में एटीएम भी है पैसे भी निकालने है और वापस आते वक़्त पेट्रोल भी भरा लूंगा👍।  ऑफिस जाना  पैसे निकालने