Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

Translate in your language

One Approach That Can Solve Many Problems of life

Today after yoga and walk, I was taking morning sun on the terrace of my house. Thinking about the country, society and today's situation, this thought came that if we believe that our body is our temple, mosque, church or every building where it is believed that God's is the habitat. Thinking How good it would be if we take care of our body as God's place. Just like we take care of a place of worship properly and with a lot of heart, as if there is no kind of filth there, so much care is taken of cleanliness. Care is also taken that there is no wrongdoing there. There is a ban on bringing anything bad or harmful. If there is any deficiency or any problem comes in any part, then proper remedy is taken immediately and with great reverence. Similarly, if we take care of our body like don't keep dirt around us. Take great care of the cleanliness of the body. Avoid any bad habits which are harmful for the body. Do not eat or use anything that is harmful to the body. And if

What are people ignoring in the corona pandemic

scroll  down for English version कोरोना महामारी में लोग क्या  अनदेखी कर रहे हैं ? सुनें 👇 हमारे आसपास आज के समय में एक बात गौर करने लायक है। आज के लॉकडाउन के समय में लोगों का मिलना जुलना कम होता है या फिर न के बराबर होता है। और जब मिलते हैं तो एक दूसरे का हाल चाल पूछते हैं जो की होना ही है। फिर कुछ पुराने पल। फिर कुछ खास दोस्तों के बारे में बातचीत होती है। फिर शुरू होता है जो आजकल का सबसे ज्वलंत मुद्दा है वो है कोरोना का। जरुरी नहीं की जिस अनुक्रम में मैं बता रहा हूँ वैसे ही हो मुद्दे आगे पीछे भी हो सकते हैं लेकिन होते जरूर हैं।  और बात जब कोरोना की शुरू होती है तो अपने आसपास ,अपने दोस्तों के बारे में ,अपने और उनके रिश्तेदारों के बारे में बातें शुरू हो जाती हैं की कौन कौन कोरोना के प्रभाव में आया , किसकी हालत गंभीर थी ,किसकी कोरोना की वजह से मृत्यु हो गयी इत्यादि। उसके बाद मुद्दा आता है हेल्थ इन्सुरेंस और पालिसी लेने का। और हेल्थ इन्सुरेंस और पालिसी का होना कितना जरुरी है इस बात पर जोर दिया जाता है। इसके अलावा कहाँ कितना पैसा इन्वेस्ट करना है इन पर भी बड़े जोर शोर से बात की जाती है। उस

That day - a true experience

That day my brother called from the shop that he has forgotten his bag in the house, quickly reach that bag to the shop. I took his bag and left the house on a motorcycle towards the shop. It was not even half the distance that the speed of the motorcycle started slowing down on its own and in a while the motorcycle stopped. I checked and found that the petrol of the motorcycle has run out. I thought how did this happen! Just yesterday there was more petrol, did someone take it out! Or someone might have used it too much. I should have seen it once while leaving the house. What do I do now ? Why does this happen to me? riding a motorcycle At such times, the memory of God comes. I also remembered God in my mind and said, oh God, how can this motorcycle be started and I should reach the petrol pump. After praying to God like this, I tried a lot to kick start the motorcycle but the motorcycle did not start. And then I assumed that the petrol has run out, the motorcycle is not going to run

Seems mild but the issue is serious

An issue that does not come up in debate but keeps coming on people's tongues. On which a lot of research has also been done. If you search on the internet, you can find very interesting information about it, which is very useful. It is an issue which is in everyone's life. It affects everyone's life whether it is a matter of health or career. It is also very neglected in our society. This is not a riddle, I am talking about sleep. If I say on the basis of my personal life experience, the sleeping person is looked at with a very inferiority complex in our society. My father was a government employee. They were being transferred to different places. Due to his transfers, I sometimes stayed in my village and sometimes due to his transfers I also got a chance to live in different places. My school days, college days were all spent in different places. One thing was common everywhere. Not letting you sleep full and then taunting you from sleep. For example, if the answer to a q

That moment of office

It will be around half past eight in the night. Office room lights were on. The sound of keyboard knocking echoed throughout the room. Some people were talking among themselves on work related issues. Some people were about to go on a break so there was a slight movement. I was also busy in fulfilling my target for that day. There was complete peace in the room in a while. Most of the people had gone on break. There would be two or three more people in the room who would be trying to meet their target quickly. Spent some more time and finally I completed my target. full moon After that I removed my fingers from the keyboard and with that the sound of knocking off my keyboard stopped. But the noise of the remaining people coming from the keyboard was on. The outside of the front window was completely dark. The lights on the pillar on the side of the road were on. The road was filled with moving vehicles. In the darkness, the color of the sky above and the color of the trees below had be

Popular posts from this blog

वह दिन - एक सच्चा अनुभव

 सुनें 👇 उस दिन मेरे भाई ने दुकान से फ़ोन किया की वह अपना बैग घर में भूल गया है ,जल्दी से वह बैग दुकान पहुँचा दो । मैं उसका बैग लेकर घर से मोटरसाईकल पर दुकान की तरफ निकला। अभी आधी दुरी भी पार नहीं हुआ था की मोटरसाइकल की गति अपने आप धीरे होने लगी और  थोड़ी देर में मोटरसाइकिल बंद हो गयी। मैंने चेक किया तो पाया की मोटरसाइकल का पेट्रोल ख़त्म हो गया है। मैंने सोचा ये कैसे हो गया ! अभी कल तो ज्यादा पेट्रोल था ,किसी ने निकाल लिया क्या ! या फिर किसी ने इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया होगा। मुझे एक बार घर से निकलते समय देख लेना चाहिए था। अब क्या करूँ ? मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ?  मोटरसाइकिल चलाना  ऐसे समय पर भगवान की याद आ ही जाती है। मैंने भी मन ही मन भगवान को याद किया और कहा हे भगवान कैसे भी ये मोटरसाइकल चालू हो जाये और मैं पेट्रोल पंप तक पहुँच जाऊँ। भगवान से ऐसे प्रार्थना करने के बाद मैंने मोटरसाइकिल को किक मार कर चालू करने की बहुत कोशिश किया लेकिन मोटरसाइकल चालू नहीं हुई। और फिर मैंने ये मान लिया की पेट्रोल ख़त्म हो चूका है मोटरसाइकल ऐसे नहीं चलने वाली।  आखिर मुझे चलना तो है ही क्योंकि पेट

व्यवहारिक जीवन और शिक्षा

सुनें 👇 एक दिन दोपहर को अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर जब मैं अपनी छत की गैलरी में टहल रहा था और धुप सेंक रहा था। अब क्या है की उस दिन ठंडी ज्यादा महसूस हो रही थी। तभी मेरी नज़र आसमान में उड़ती दो पतंगों पर पड़ी। उन पतंगों को देखकर अच्छा लग रहा था। उन पतंगों को देखकर मैं सोच रहा था ,कभी मैं भी जब बच्चा था और गांव में था तो मैं पतंग उड़ाने का शौकीन था। मैंने बहुत पतंगे उड़ाई हैं कभी खरीदकर तो कभी अख़बार से बनाकर। पता नहीं अब वैसे पतंग  उड़ा पाऊँगा की नहीं। गैलरी में खड़ा होना    पतंगों को उड़ते देखते हुए यही सब सोच रहा था। तभी मेरे किराये में रहने वाली एक महिला आयी हाथ में कुछ लेकर कपडे से ढके हुए और मम्मी के बारे में पूछा तो मैंने बताया नीचे होंगी रसोई में। वो नीचे चली गयी और मैं फिर से उन पतंगों की तरफ देखने लगा। मैंने देखा एक पतंग कट गयी और हवा में आज़ाद कहीं गिरने लगी। अगर अभी मैं बच्चा होता तो वो पतंग लूटने के लिए दौड़ पड़ता। उस कटी हुई पतंग को गिरते हुए देखते हुए मुझे अपने बचपन की वो शाम याद आ गई। हाथ में पतंग  मैं अपने गांव के घर के दो तले पर से पतंग उड़ा रहा था वो भी सिलाई वाली रील से। मैंने प

अनुभव पत्र

सुनें 👉 आज मैं बहुत दिनों बाद अपने ऑफिस गया लगभग एक साल बाद इस उम्मीद में की आज मुझे मेरा एक्सपीरियंस लेटर मिल जाएगा। वैसे मै ऑफिस दोबारा कभी नहीं जाना चाहता 😓लेकिन मजबूरी है 😓क्योंकि एक साल हो गए ऑफिस छोड़े हुए😎।नियम के मुताबिक ऑफिस छोड़ने के 45 दिन के बाद  मेरे ईमेल एकाउंट मे एक्सपीरियंस लेटर आ जाना चाहिए था☝। आखिर जिंदगी के पाँच साल उस ऑफिस में दिए हैं एक्सपीरियंस लेटर तो लेना ही चाहिए। मेरा काम वैसे तो सिर्फ 10 मिनट का है लेकिन देखता हूँ कितना समय लगता है😕।  समय  फिर याद आया कुणाल को तो बताना ही भूल गया😥। हमने तय किया था की एक्सपीरियंस लेटर लेने हम साथ में जायेंगे😇  सोचा चलो कोई बात नहीं ऑफिस पहुँच कर उसको फ़ोन कर दूंगा😑। मैं भी कौन सा ये सोच कर निकला था की ऑफिस जाना है एक्सपीरियंस लेटर लेने।आया तो दूसरे काम से था जो हुआ नहीं सोचा चलो ऑफिस में भी चल के देख लेत्ते हैं😊। आखिर आज नहीं जाऊंगा तो कभी तो जाना ही है इससे अच्छा आज ही चल लेते है👌। गाड़ी में पेट्रोल भी कम है उधर रास्ते में एटीएम भी है पैसे भी निकालने है और वापस आते वक़्त पेट्रोल भी भरा लूंगा👍।  ऑफिस जाना  पैसे निकालने