भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

सुनें -


दोस्तों जैसा की हम सब जानते भी हैं और समझते भी हैं की बदलाव इस दुनिया का एक कभी ना टलने वाला नियम है और ये समय के अनुसार और जरूरत के अनुसार होता रहेगा। अगर बात बाइक की हो तो जिस तरह से प्रदुषण की समस्या, पेट्रोल डीज़ल के लगातार बढ़ते दाम की समस्या हो रही है। ऐसे में जरुरत और समय की जो मांग समझ में आ रही है वो है इलेक्ट्रिक बाइक की। सीधी सी बात है की जिस तरह से पेट्रोल और डीज़ल के भाव बढ़ रहे हैं और उसका लोगों के बजट पर जिस तरह से असर पड़ रहा है ऐसे में लोग किसी दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे और अपनाना पसंद करेंगे जो की पहले वाले से बेहतर हो। आज की इन्ही समस्याओं के कारण लोगों के इलेक्ट्रिक बाइक को अपनाने की सम्भावना अत्यधिक है। 

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

तो चलिए समझते हैं उन कारणों को की भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों को क्यों अपना रहे हैं -

१ बैटरी प्रदर्शन - बैटरी का अच्छा प्रदर्शन इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण खासियत है जो की इसे पेट्रोल और डीज़ल वाले वाहनों से अलग और खास बनाता है। एक अच्छा इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग ७५ से लेकर १०० किलोमीटर तक की दुरी तय करता है। अगर इसकी तुलना पेट्रोल वाले वाहन से की जाये तो यह सस्ता पड़ेगा। 

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

२ लुक और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर - जैसा की आज के लोग खास तौर से युवा किसी भी वाहन के आकर्षक लुक की ओर आकर्षित होते हैं। और अगर लुक के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रचर भी अच्छा हो तो और भी अच्छा है। अच्छा चार्जिंग इंफ्रास्टचर यानि की ऐसी बनावट की इसमें बैटरी भी फ़ास्ट चार्ज हो और जो चार्जिंग पोर्ट हो वो उपयोगकर्ता के अनुकूल हो जिससे की इ बाइक को घर हो या कहीं बाहर चार्ज करना सुविधाजनक हो। 

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

३ ब्रेकिंग सिस्टम - इलेक्ट्रिक वाहनों में एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), रीजेनरेटिव ब्रेकिंग या सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे ब्रेकिंग सिस्टम  हैं जिससे की दो पहिया वाहनों को नियंत्रण करने में काफी सुविधा होती है। खास तौर से ऐसे समय में जब रास्ता चुनौती पूर्ण हो व ख़राब हालत में हो और कभी ऐसी परिस्थिति आ जाये की वाहन को अचानक रोकना पड़े। 

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

४ मोटर पावर और टॉर्क - बात जब चुनौतीपूर्ण जगहों और हालात की हो तो ऐसे में वाहन के मोटर में शक्ति और टॉर्क होना चाहिए जो की उन हालातों से निपटने में कारगर हो और अलग अलग भार को भी नियंत्रित किया जा सके। और आज के इलेक्ट्रिक वाहनों में ये खासियत है। 

५ स्मार्ट सुविधाएँ - इन इलेक्ट्रिक वाहनों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्पों की पेशकश की गयी है ताकि आप माइलेज रेंज, बैटरी स्टेटस, मोटर क्षमता जैसी सुविधाओं के बारे में जान व समझ सकें और यहां तक कि एक ऐप का उपयोग करके आप वाहन को दूर से नियंत्रित कर सकते हैं। 

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

६ निर्माण गुणवत्ता एवं टिकाऊपन - इन इलेक्ट्रिक वाहनों में मजबूत फ्रेम गुणवत्ता, टिकाऊ घटकों और मौसम प्रतिरोधी सुविधाएँ होती हैं जिससे  कि वाहन दैनिक उपयोग के खतरों और विभिन्न मौसम स्थितियों का सामना कर सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन की कम्पनिया वाहन पर वारंटी और सेवाकेंद्र की सुविधाएँ भी प्रदान करती हैं। 

भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को क्यों अपना रहे हैं ?

उपरोक्त बताये गए कारणों के कारण इलेक्ट्रिक बाइक एक सुरक्षित ,सुविधाजनक ,आरामदेयक है और कारण है इन वाहनों के प्रति भारतीय उपभोक्ताओं के खिंचाव का। 


Comments

Popular Posts

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

My first WhatsApp group

Is it necessary to go to gym ?

keep quiet - good or bad

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं