Posts

Showing posts from November, 2024

यादें - दूरदर्शन ,सिनेमा, मनोरंजन और बचपन

Image
हम कितना भी आज में जी लें -   हम कितना भी आज में जी लें , कितना भी अपने आप को समझा लें की जो बीत गया सो बीत गया अब आगे की सोचो लेकिन हमारा बचपन और उससे जुड़ी यादें ताज़ा हो ही जाती हैं। हमारे साथ कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता है जिससे की गुजरे हुए पल की कोई तस्वीर या याद सामने आ ही जाती है। उस रात भी ऐसा ही हुआ। नवरात्र की रात और बचपन की याद -   नवरात्र का समय चल रहा था। आसपास का माहौल त्यौहार के माहौल में ढल रहा था। माता के भक्ति वाले गाने बज रहे थे और डांडिया, गरबे वाले गाने भी बज रहे थे। मैं भी पास के मंदिर में से गाने और डांडिया का आनंद लेकर आके अपने बिस्तर पर लेटा था और साथ में मेरा बेटा भी सो रहा था। उस समय कमरे में मैं और मेरा बेटा ही थे। बाकी लोग अपने अपने काम निपटाने में व्यस्त रहे होंगे। मेरे बेटे को मेरे साथ बात करना और सोना बहुत अच्छा लगता है इसलिए जब भी मौका मिलता है वो मेरे साथ सो जाता है। अगले दिन उसके स्कूल की छुट्टी थी इसलिए उसने मेरे साथ थोड़ी देर तक ढेर सारी बातें की और सो गया। मैंने भी उसे बहुत सारे किस्से कहानियां सुनाया जो की मेरे बचपन की आदत है।...

Memories - Doordarshan, Cinema, Entertainment and Childhood

Image
No matter how much we live in the present -   No matter how much we live in the present, no matter how much we convince ourselves that what is gone is gone, now think about the future, but our childhood and the memories associated with it get refreshed. Something or the other happens to us which brings back some picture or memory of the past moment. The same happened that night. Navratri night and childhood memories-  It was the time of Navratri. The surrounding environment was turning into a festive atmosphere. Bhakti songs of the mother goddess were playing and dandiya and garba songs were also playing. I too had come back from the nearby temple after enjoying the songs and dandiya and was lying on my bed and my son was also sleeping with me. At that time only my son and I were in the room. The rest of the people must have been busy finishing their work. My son likes talking and sleeping with me, so whenever he gets a chance, he sleeps with me. The next day was a holiday fr...

Popular Posts

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

My first WhatsApp group

keep quiet - good or bad

Is it necessary to go to gym ?

That day - a true experience