इंस्टाग्राम से कमाई कैसे होती है ?आसान भाषा में पूरी जानकारी
आज का जो समय है वो सोशल मीडिया का है क्योंकि आजकल सभी लोग चाहे वो किसी भी उम्र के हों सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहते हैं। आज के दौर में कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं उनमे भी जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्लेटफॉर्म्स में से एक है इंस्टाग्राम।
इंस्टाग्राम अब केवल फोटो और वीडियो शेयर करने तक ही सिमित नहीं रह गया है बल्कि अच्छी खासी कमाई का माध्यम भी बन चूका है।
लेकिन सवाल उठता है की इंस्टाग्राम से कमाई कैसे होती है। तो अभी हम एक एक करके समझेंगे की वास्तव में इंस्टाग्राम से कमाई कैसे होती है -
१.ब्रांड प्रमोशन (स्पोंसर्ड पोस्ट्स )- अगर इंस्टाग्राम पर आपके पोस्ट्स बहुत पसंद किये जाते हैं और आपको बहुत ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो कंपनिया होती हैं वो अपने उत्पाद, सर्विस को प्रमोट करने के लिए ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रचार हो सके वो आपको कांटेक्ट करती हैं अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का प्रचार करने के लिए। इसके बाद जब आप उनके लिए पोस्ट , रील या स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर डालते हैं तो बदले में वो कंपनियां आपको पैसे देती हैं।
उदाहरण के तौर पर देखें तो एक फैशन इन्फ्लुएंसर किसी ब्रांड के कपड़ों की रील डालकर ₹1,000 से ₹50,000 तक चार्ज कर सकता है।
२.एफिलिएट मार्केटिंग - इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी भी उत्पाद का लिंक शेयर करना होता है। अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको भी कमिशन मिलता है और एक तरह से कमाई होती है।
उदाहरण के तौर पर Amazon या Meesho affiliate program से अगर कोई आपके link से ₹1,000 का product खरीदता है, तो आपको ₹50–₹100 तक commission मिल सकता है।
३.इंस्टाग्राम रील बोनस प्रोग्राम - यह प्रोग्राम अभी कुछ देशों में है। इस प्रोग्राम के तहत इंस्टाग्राम व्यूज के हिसाब से पैसे देता था। लेकिन अभी के समय में यह भारत में बहुत ही सिमित है या फिर ना के बराबर है। अगर आने वाले समय में यह फिर से शुरू होता है तो इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को डायरेक्ट पेमेंट मिल सकती है।
४.खुद का उत्पाद बेचना - अगर आपका खुद का कोई कारोबार है तो उस कारोबार को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखा सकते हैं उसका प्रचार कर सकते हैं जिससे की आपके कारोबार से सम्बंधित सर्विस या उत्पाद को लोग देखेंगे और जरुरत के अनुसार वहीं से आर्डर भी करेंगे। इस तरह से आप अपने उत्पाद या सर्विस बेचकर इंस्टाग्राम से कमा सकते हैं।
५.भुगतान साझेदारी या भागीदारी - जब आप इंस्टाग्राम पर अपने कंटेंट डालते हैं और आपके कंटेंट को बहुत पसंद किया जाता है और बहुत ज्यादा लोग आपको फॉलो करने लगते हैं यानि आपके डाले हुए कंटेंट की पहुंच ज्यादा लोगो तक हो जाती है तब जो छोटे बड़े ब्रांड होते हैं वो आपसे संपर्क करते हैं। इसके बाद जब आप उनके ब्रांड से सम्बंधित वीडियो बनाते हैं या टैग देते हैं तो बदले में वो ब्रांड आपको एक तय की हुई राशि देते हैं। इस तरह से भी इंस्टाग्राम से आप कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिये अगर आप ट्रेवल वीडियो बनाते हैं तो कोई भी होटल या ट्रेवल एजेंसी आपको एक वीडियो बनाने के बदले ₹2,000–₹10,000 तक दे सकती है।
६.इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी -Grynow, Influencer.in, Winkl जैसी कई एजेंसी ऐसे क्रिएटर्स की तलाश में रहती हैं और जुड़ती भी हैं जिनके वास्तविक फॉलोवर होते हैं यानि की फेक फॉलोवर नहीं होते हैं। वे आपको स्पोंसर्ड काम दिलवाती हैं जिससे की आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
७.डिजिटल सर्विस /फ्रीलान्स - अगर आप कंटेंट राइटर हैं ,डिज़ाइनर हैं ,वीडियो एडिटर हैं या सोशल मीडिया मैनेजर हैं तो आप इंस्टाग्राम पर अपना पोर्टफोलियो बनाकर सम्बंधित क्लाइंट को अपना काम दिखाकर उस पर एक अच्छी छाप छोड़ सकते हैं। इससे वह क्लाइंट आपको काम देगा और बदले में आप एक अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
लेकिन ये भी समझना जरुरी है की इंस्टाग्राम से कमाई एक दिन में नहीं होती है। इंस्टाग्राम पर कमाई करने के लिए सब्र रहते हुए लगातार अच्छे कंटेंट पर काम करना होता है और सही स्ट्रेटेजी के साथ काम करना होता है जिससे की आपको सही ऑडियंस मिले। आप चाहे विद्यार्थी हों या कोई प्रोफ़ेशनल हो या कैसे भी हों अगर आपको कंटेंट बनाने की कला आती है तो आप इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।


Comments
Post a Comment