एड्स जागरूकता का पहला अनुभव
सुनें 👇
कॉलेज शुरू हुए लगभग एक महीने हो चुके थे। स्कूल की तुलना में कॉलेज की जिंदगी काफी अलग थी। खासकर स्कूल के जितना अनुशासन का पालन नहीं करना पड़ता था। पुराने दोस्तों की जगह नए दोस्त बन चुके थे।
एक दिन पुस्तकालय से निकलते हुए हम सभी आपस में बातें कर रहे थे ,तभी दो और दोस्त आये ,उनके चेहरे खिले हुए थे और बड़े ही उत्सुक होकर उन्होंने बताया की पता है कल लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल में एड्स के ऊपर सेमिनार होने वाला है। तुम लोग आ रहे हो क्या ?हम तो आने वाले हैं ! वो एक-एक चीज़ बहुत खुल के बताने वाले हैं ! बहुत मजा आएगा ! तुम लोग भी जरूर आना !😉😋
![]() |
| दोस्तों का मिलना |
मैंने भी सोचा ये लोग बीमारी के बारे में जानने से ज्यादा बीमारी फ़ैलाने में इंटरेस्टेड लग रहे हैं। मैं जानता हूँ इन्हें एड्स की जानकारी नहीं चाहिए बल्कि एड्स होने से पहले क्या-क्या होता इन्हें वो सब सुनना है वो भी पूरे इमेजिनेशन के साथ😉😁। अब क्या करें उम्र ही ऐसी है। वैसे भावनाएं मेरे मन में भी हैं लेकिन मैं अपनी भावनाओं पर काबू रख सकता हूँ। 😇
आप यह वीडियो भी देख सकते हैं 👇
अगले दिन मैं लाइब्रेरी थोड़ा देर से पहुँचा। लाइब्रेरी में बहुत भीड़ थी किसी हाउसफुल थिएटर की तरह। मुझे सीट मिल गयी। दोस्त समय पर पहुँच गए थे। मैं भी बैठ गया और सुनने लगा। सुनाने वाले का चेहरा खिला हुआ था। वो जिस अंदाज़ में बता रहा था। उसकी ख़ुशी उसके चेहरे पर साफ़ दिख रही थी। ऐसा लग रहा था की वो ज्यादा उत्सुक थे बाकि सबसे😍।
खास बात ये थी की वो ये सब हिंदी में बता रहे थे। इस जगह पर क्षेत्रीय भाषा का प्रभाव अधिक होने के कारण हिंदी बोलने वालों को थोड़ा अलग समझा जाता है। भाषा के कारण ऐसे सेमिनार में संपर्क साधने में दिक्कत भी होती है।
वो बता रहे थे की कैसे दोस्त सेक्स के बारे में बात करना चालू करते हैं और कैसे वो रेड लाइट एरिया तक पहुंचते हैं। और जो नहीं जाना चाहता उसको कुछ इस तरह बोलते हैं की चल सिख ले तेरे को कुछ पता नहीं रहेगा ,कल को तेरी शादी होगी ,गड़बड़ करेगा तो तेरी बीवी तुझे छोड़कर भाग जाएगी।और अगर फिर भी वो न माने तो उनका ये कहना रहता है की साथ में चल तो सही तू कुछ मत करना बस देखते रहना😍।
![]() |
| सेमिनार |
इतना सुनने के बाद मैं भी उठ कर चलने लगा और भी लेक्चर में जाना था और कॉलेज के बाद कंप्यूटर क्लास भी जाना था। वैसे भी एड्स से ज्यादा एड्स से पहले वाली बातों पर ज्यादा फोकस था।
मैं जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरा मुझे एक और दोस्त मिल गया उसने पूछा ," तू सेमिनार से आ रहा है क्या?"😎
मैंने कहा " हां , अभी दूसरे लेक्चर का समय हो गया है इसलिए जा रहा हूँ। चलता हूँ बाय ! मुझे कुछ खास नहीं लगा ये सेमिनार। "😏
फिर उसने रोक कर कहा ," सुन ना , सेमिनार में लड़कियां भी हैं क्या ?"😜मुझे ताज्जुब हुआ🙈 , अचानक मेरी नज़र एक लड़की पर पड़ी जो हम लोगों की तरह ही कॉलेज में नयी थी। और इसके साथ ज्यादा घूमती थी। पता नहीं ये दोनों सिर्फ दोस्त थे या उससे ज्यादा। उसका चेहरा शर्म से लाल था। नीचे देखकर शर्मा रही थी ,इतना शर्मा रही थी की लग रहा था पिघल जाएगी। अब मैं समझा तो इसके लिए पूछ रहा है ये सब। 😅
मैंने कहा,"हाँ है न ,लड़के और लड़की सब हैं। बिंदास जाओ। कोई समस्या नहीं है। "😄
उसके बाद मैं निकल पड़ा दूसरी क्लास के लिए। लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी की हमारे समाज में सेक्स और एड्स के प्रति जागरूकता फ़ैलाने की और सही तरीके से जागरूकता फ़ैलाने की बहुत जरुरत है। 😇
अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूँ। मेरे परिवार में बहुत सी बातों पर पाबंदिया होती हैं जैसे मैं अपने से बड़ों से ज्यादा खुल कर बात नहीं कर सकता अगर उन्होंने किसी भी मुद्दे पर कुछ कह दिया तो मैं उसपर ज्यादा बहस नहीं कर सकता फाइनली मुझे उनकी बात माननी ही है। सेक्स ,अफेयर और एड्स जैसे मुद्दों पर बहस तो बहुत दूर की बात है। मैं जिस तरह के परिवार से आया हूँ उस तरह के परिवार में किसी को भी अपनी मर्ज़ी से अपना जीवन साथी चुनने की इज़ाज़त नहीं होती है चाहे वो लड़का हो या लड़की।
| समझना |
जरा सोच कर देखिये जब हम उम्र के उस पड़ाव पर आते हैं और हमारे शरीर में होने वाले परिवर्तन के साथ साथ हमारी सोच में भी परिवर्तन होने लगता है और कुछ नयी तरह की भावनाओं ने हमारे दिलो दिमाग में जन्म ले लिए होता है। हमारा कई चीज़ों के लिए नजरिया बदलने लगता है खासकर विपरीत सेक्स को लेकर। ये एक ऐसा मुद्दा होता है जिसके बारे में किसी से बात भी नहीं की जा सकती है। उन बड़ो से भी नहीं जिनकी वजह से हम इस दुनिया में आये होते हैं और जिनके साथ बचपन से बड़े होने तक हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।लड़कियाँ भी थी। और तब तक ये भी समझ में आ चूका था की लड़कियां भी अच्छी दोस्त ,मुँहबोली बहन ,और दूसरे कामों में मदद कर सकती हैं जैसे हम लड़के एक दूसरे की दोस्ती में बंधकर करने के लिए तैयार होते हैं। बस जरुरत होती है तो एक दूसरे को सही से समझने की और अच्छा व्यवहार करने की।



