सोशल मीडिया का प्रभाव
सुनें 👇 हाय रे सोशल मीडिया तूने ये क्या कर दिया सबके दिमाग में मनोरंजन और जानकारी के साथ साथ तूने क्या क्या भर दिया शरमाते थे जो कभी लोगों के सामने ज्यादा बोलने से कैमरे के आगे नौटंकी करने लगे वो तूने उनमे जोकर बनने का कीड़ा कूट कूट कर भर दिया सोशल मीडिया तेरे कई नाम कभी तू फेसबुक ,कभी तू व्हाट्सप्प ,कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम एक बार तुझे देखूं तो देखता चला जाऊँ चाहे बाकि हों कितने भी काम तू तो वो समंदर है जिसमें एक बात उतरो तो डूबते ही जाओ ,निकलने की सोचो तो लगता है थोड़ा और डुबकी मार लूँ सारे प्लानिंग का हो जाता है काम तमाम आप यह वीडियो भी देख सकते हैं 👇 सोशल मीडिया का प्रभाव आँखें थक जाती हैं ,दिमाग जवाब देने लग जाता है फिर भी इस आदत पर लगती नहीं लगाम इस आदत से तंग आ गए हैं फिर भी ये मन को भाये है हाय रे सोशल मीडिया तूने ये कर दिया कोई इस पर ज्ञान बांटता है अब ये तो भगवान् ही जानता है वो कितना सच और कितना झूठ बोलता है कोई गाना गाता है ,कोई नाचता है ,तो कोई यूँ ही मुँह चलाता है एक का ख़त्म हो त...