मेहनत ,किस्मत ,सम्भावना ,हिम्मत
सुनें 👇 आप इस लेख में समझेंगे की मेहनत और किस्मत से क्या क्या हो सकता है और इसमें सम्भावना और हिम्मत की क्या भूमिका है। वीडियो भी देखें - 👇 मेहनत ,किस्मत ,सम्भावना ,हिम्मत वीडियो अकसर लोगों को कहते सुनता हूँ की सब किस्मत का खेल है जो किस्मत में लिखा होता है वही होता है। इसके उलट बहुत लोगों को ये कहते हुए भी सुना है की किस्मत से कुछ नहीं होता है अपनी मेहनत से होता है। किस्मत भी उसी का साथ देती है जो मेहनत करता है।किस्मत के भरोसे नहीं रहना चाहिए। कुछ लोग किस्मत को मानते ही नहीं और बिलकुल नकार देते हैं उनका कहना होता है की किस्मत विसमत कुछ नहीं होता है सब बकवास है और ये लोगों को बेवकूफ बनाने का तरीका है। वैसे ये सवाल हैं बहुत उलझे हुए की क्या सभी मेहनत करने वाले कामयाब हैं और अपनी मनपसंद जिंदगी जी रहे हैं ? क्या इस दुनिया में ऐसे लोग नहीं हैं जिन्होंने कुछ भी मेहनत नहीं किया है और हर तरह की सुख सुविधा में जी रहे हैं ? एक कहावत भी तो है "बिन माँगे मोती मिल जाना" जो की किस्मत में विश्वास को दर्शाता है। एक कहावत ये भी है "जिन ढूँढ़ा तिन पाइयाँ गहरे प...