वो साल था २०१२ जब बॉलीवुड की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला को ये पता चला की उन्हें कैंसर है। उसके बाद काफी इलाज के बाद वो इस बीमारी से मुक्त हुई या ये भी कहा जा सकता है की काफी लम्बी जंग लड़ने के बाद वो कैंसर जैसी बीमारी को हराने में कामयाब हुई।
लेकिन जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला और कैंसर से लड़ने और उबरने के दौरान उन्होंने जो महसूस किया वो सबके जानने और समझने लायक है।
मनीषा कोईराला ने फ़िल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने कैंसर के बारे में बात करते हुए ये कहा था - “वो मेरी ज़िंदगी की सबसे लंबी और बिल्कुल अकेलेपन वाली रात थी। जिस रात मैंने वो खबर सुनी, मैं हॉस्पिटल में अकेली थी। मुझे दर्द नहीं हो रहा था कोई। लेकिन मौत का खौफ़ ज़रूर मुझ पर हावी हो गया था। मैं शब्दों में उस फ़ीलिंग को बयां नहीं कर सकती।”
इसके अलावा और भी बातें कही थी उन्होंने उस इंटरव्यू में जैसे की - ”मुझे लगता है कि ये चीज़ें आपको सबक देती हैं। आप एक कड़वी सच्चाई से रूबरू होते हैं ज़िंदगी की। और वो आपको बदल देती है। आपको अहसास होता है कि जिन चीज़ों को आप वैल्यू देते थे वो इंपोर्टेंट थी ही नहीं कभी। लोग आपके मुश्किल समय में शायद आपके साथ खड़े हों। या हो सकता है ना खड़े हों। इसलिए अच्छे लोगों के साथ हमेशा अपने रिश्ते मजबूत बनाकर रखने चाहिए। मैंने कुछ लोगों से उम्मीद की थी कि वो उस समय में मेरे साथ खड़े होंगे। मगर वो नहीं आए। उस वक्त मुझे बुरा लगा था। मगर मैं नासमझ थी तब। अब मुझे अहसास है कि लोगों के लिए किसी मरते हुए के साथ रहना कितना मुश्किल होता है।”
उन्होंने जो बाते कही हैं उससे ये बात समझ में आती है की आदमी बहुत बड़ा हो या छोटा हो जिंदगी में कुछ हालात ऐसे हो जाते हैं की उससे सबसे पहले अपने मन को समझाते हुए खुद ही निपटना पड़ता है और उस समय अपने आसपास ऐसे लोगों की जरुरत होती है जो वाकई दिल के सच्चे हों और इंसानियत का परिचय देते हुए मदद करें और हिम्मत दें की सबकुछ ठीक हो जायेगा बस आगे बढ़ते रहो। वो अलग बात है की मनीषा कोइराला हिंदी फिल्म की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री हैं और कैंसर जैसे बीमारी के इलाज के लिए उनके पास रूपए पैसों के कमी नहीं रही होगी। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो रूपए पैसे खर्च करने के बावजूद भी इस तरह की बीमारी से बच नहीं पाते हैं। लेकिन फिर भी ऐसे समय में अपने दोस्तों की व अपने लोगों की जरुरत तो होती ही है।
References
https://kissatv.com/manisha/
https://in.bookmyshow.com/person/manisha-koirala/1358
https://en.wikipedia.org/wiki/Manisha_Koirala
Comments
Post a Comment