स्मार्टफोन और इंटरनेट: फायदे, नुकसान, खतरे और सुरक्षित इस्तेमाल के उपाय
देखा जाये तो स्मार्टफ़ोन आने से हम सब के जीवन में एक तरह से क्रांति आ चुकी है। बहुत सारे काम स्मार्टफोन पर हो जाते हैं जैसे अगर किसी को फोटो भेजना हो तो तुरंत स्मार्टफोन से फोटो खींचों अगर एडिट करने की जरुरत हो तो कोई बड़ी बात नहीं है एडिट करो जरुरत के हिसाब से और भेज दो जहाँ आपको भेजना है। ऐसे ही कैसा भी फॉर्म भरना हो ,रिजर्वेशन करना हो , कहीं पैसे भेजने हों या कहीं से भी पैसे मंगाने हो आजकल तुरंत हो जाता है पल भर में। स्मार्टफोन और इंटरनेट के फायदे, नुकसान और सुरक्षित उपयोग को दर्शाती चित्र। सबसे बड़ी बात तो ये है स्मार्टफोन के मामले में की इसने संचार के क्षेत्र में वाकई क्रांति ला दी है। आदमी कितना भी दूर हो दुनिया के किसी भी कोने में हो तुरंत उसके बारे में पता चल जाता है उसका हालचाल भी जल्दी मिल जाता है। चाहे तो वॉइस कॉल करके उससे जी भर के बात कर लीजिये या टेस्ट मैसेज भेज दीजिये या फिर वीडियो कॉल करके देख लीजिये की वो अभी कैसा दिख रहा है वास्तव में वो किस हालत में है। कमाल का है स्मार्टफोन मनोरंजन से लेकर लगभग आजकल के सारे जरुरी काम हो जाते हैं इसकी मदद से। लेकिन जहाँ इस...