Posts

Showing posts from January, 2025

पंछी और हम - समस्याएं और जीवन

Image
सर्दी की सुबह थी। हल्की हल्की धुप आ चुकी थी। मैं भी धुप में आकर खड़ा हो चूका था। आखिर सर्दी के दिन थे और सर्दी की धुप में खड़े या बैठे रहने का अपना मजा होता है। सुना है सुबह की धुप बहुत जरूरी भी होती है सेहत के लिहाज़ से। जो लोग अपने दिनचर्या में धुप नहीं ले पाते हैं उन्हें भी सेहत से सम्बंधित समस्या हो जाती है और उसके बाद लगाओ डॉक्टर के चक्कर और दवाइओं और इलाज पर समय निकालो और पैसे भी खर्च करो। इससे अच्छा अपना थोड़ा सा समय निकालकर धुप में खड़े रहना ज्यादा अच्छा है। इसलिए मैं भी सुबह की हल्की हल्की धुप में खड़ा होता ही हूँ थोड़ी देर ही सही।  उस दिन भी जब मैं धुप में खड़ा था तभी दो चिड़ियाँ आयी फुदकती हुई और आपस में शरारत करती हुई। ये चिड़ियाँ थी छोटी छोटी प्यारी प्यारी गौरैया जो की अब लुप्त होने की कगार पर है। लेकिन हमें क्या हमें तो अपनी ही समस्याओं से फुर्सत नहीं है अपने परिवार को देखें ,अपने रोजगार पर ध्यान दें या सामाजिक और प्राकृतिक सेवा में लग जाएँ। इतना समय ही किसके पास है। वैसे भी मेरे और आप जैसे इंसान के बस में क्या है। हम और आप ना कोई सरकार चला रहे हैं ,ना तो जंगलों को साफ़ करने वा...

Birds and us - Problems and life

Image
It was a winter morning. The sun had started shining softly. I too had stood in the sun. After all, it was winter and standing or sitting in the winter sun has its own fun. I have heard that morning sunlight is very important for health. People who are not able to take sunlight in their daily routine also have health related problems and after that they have to visit the doctor and take out time and money on medicines and treatment. It is better to take out some of your time and stand in the sun. That is why I too stand in the morning sun, even if it is for a short while. That day too, when I was standing in the sun, two birds came hopping and playing pranks with each other. These birds were small cute sparrows which are now on the verge of extinction. But what about us, we do not have time from our own problems to look after our family, pay attention to our job or engage in social and natural service. Who has that much time? Anyway, what is in the control of people like you and me. We...

स्मार्टफ़ोन की लत का मुख्य कारण और उपाय

Image
इस लेख में आप समझेंगे की कैसे राजन को अनजाने में ही सही, ये समझ में आया की बड़ों में और बच्चों में स्मार्टफ़ोन की लत की खास वजह क्या है और उसका क्या उपाय हो सकता है। ये लेख सच्ची घटना पर आधारित है।  उस दिन राजन के बेटे की छुट्टी थी। राजन की पत्नी काम से बाहर गयी हुई थी। राजन अपना काम घर से ही करता है इसलिए अपने काम के साथ साथ उसे आज बेटे को भी संभालना था। इसलिए वो बेटे को अपने घर में ही अलग से बने एक छोटी केबिन में ले गया ताकि अपना काम भी करता रहे और बेटे का भी ख्याल रख सके। घर में और भी लोग थे लेकिन उस दिन सब अपने अपने काम में व्यस्त थे।  बेटे की जिद पर उसने अपना स्मार्टफ़ोन बेटे को दे दिया ताकि बेटा अपने पसंद के कार्टून्स वगैरह देखता रहे और राजन अपना काम करता रहे बिना किसी डिस्टर्बेंस के। राजन अपना काम करता रहा और उसका बेटा स्मार्टफ़ोन पर अपने पसंद के वीडियोस देखता रहा।  दोपहर हो चुकी थी। खाने का समय भी हो गया था और काम से ब्रेक लेने का समय भी हो चूका था। राजन ने काम बंद किया और बेटे की तरफ देखा जो की अभी भी स्मार्ट फ़ोन में लगा हुआ था। उसने अपने बेटे से कहा की चलो अब खाना...

Main reason and solution for smartphone addiction

Image
In this article you will understand how Rajan, albeit unknowingly, understood the main reason for smartphone addiction among adults and children and what could be the solution to it. This article is based on a true incident. That day Rajan's son was on leave. Rajan's wife had gone out for work. Rajan works from home, so along with his work, he had to take care of his son as well. So he took his son to a small cabin built separately in his house so that he could do his work as well as take care of his son. There were other people in the house but that day everyone was busy with their work. On his son's insistence, he gave his smartphone to his son so that his son could watch his favourite cartoons etc. and Rajan could continue his work without any disturbance. Rajan continued doing his work and his son continued watching his favourite videos on the smartphone. It was afternoon. It was time for lunch and it was also time to take a break from work. Rajan stopped working and lo...

Can common people also use interior design?

Image
Imagine that two houses are being shown to you. One house is built in a small space and is made of very cheap things, that is, it is a house in which the people living there are not very rich or have income. There is a proper and fixed place to keep every thing in that house. Every thing and place in the house is planned very properly and looks very beautiful. On the other hand, there is a house which is built in a very large space. A lot of money has been spent in building that house. But in that house, no thing is properly in its place, it is scattered here and there because during the construction of the house, those things were not thought about such as how much space is needed for which thing, how much space should be left accordingly, how much space should be made, etc. So just think, if you go to these houses as a guest or for any reason, then which of the two houses and the people living in it will have a good impression on you. Obviously, a house in which everything has a fixe...

क्या आम लोग भी इंटीरियर डिजाइन का उपयोग कर सकते है?

Image
कल्पना कीजिये की आपके सामने दो घर दिखाए जा रहे हैं। एक घर छोटी सी जगह में बना हो और बहुत ही सस्ती चीज़ों से बना हो यानी की वो घर ऐसा हो जिसमें रहने वाले लोग बहुत पैसे वाले या आमदनी वाले ना हों। उस घर में हर चीज़ को रखने की एक सही और निर्धारित जगह हो। घर के हर चीज़ को और जगह को बहुत ही सही तरह से प्लान किया गया हो और बहुत ही सुन्दर दिखता हो ।  दूसरी तरफ एक ऐसा घर हो जो बहुत ही बड़ी जगह पर बनाया गया हो। उस घर को बनाने में बहुत ही ज्यादा पैसा खर्च किया गया हो। लेकिन उस घर में कोई भी चीज़ अपनी जगह पर सही से ना हो इधर उधर बिखरी हुई हो क्योंकि घर को बनाने के दौरान उन चीज़ों के बारे में सोचा ही ना गया हो जैसे की कौन सी चीज़ को कितनी जगह चाहिए उस हिसाब से जगह कितनी छोड़नी है कितनी बनानी है इत्यादि।   तो जरा सोचिये अगर आप इन घरों में मेहमान बनकर या किसी भी वजह से बारी बारी जाते हैं तो आप पर दोनों में से कौन से घर और उसमें रहने वाले लोगों के बारे में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। जाहिर सी बात है उस घर के बारे में अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिस घर में हर चीज़ को रखने की एक सही और निर्धारित जगह हो। घर के हर च...

जॉब इंटरव्यू -कहीं आपके साथ ऐसा ना हो सतर्क रहें

Image
दोस्तों जो मेरे साथ हुआ है उससे मुझे मजबूर होना पड़ा है ये बात सबके सामने रखने के लिये ताकि किसी और के साथ ऐसा ना हो। इससे पहले की मैं अपनी आपबीती बताऊँ उससे पहले ही मैं ये बता देना चाहता हूँ की मैं एक लेखक हूँ खुद का ब्लॉग लिखता हूँ ,वीडियो भी बनाता हूँ लेकिन नौकरी के पीछे भागने के बजाय अपना खुद का काम करता हूँ लेकिन मैं कोई बहुत अमीर खानदान का तो हूँ नहीं इसलिए ये कोशिश में भी रहता हूँ की अपने शहर में अगर अपने हुनर के हिसाब से कोई नौकरी मिली तो कर लूंगा।  लेकिन बहुत नौकरी ढूंढने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और इसकी वजहें थी की कई जगह मेरा काम पसंद नहीं आ रहा था। कई जगह उचित पगार नहीं मिल रही थी। वैसे ज्यादातर तो मामला पगार पर ही बिगड़ जाता है। नौकरी के नाम पर आने वाले फ्रॉड कॉल्स ने तो सर दर्द कर ही रखा है।  इसलिए मैंने तय किया की अब नौकरी ढूंढ़ने के बजाय अपना काम ही करूँगा। वैसे भी जितना समय मैंने नौकरी ढूंढ़ने और जा जा कर इंटरव्यू देने में लगाया है उतना अपने खुद के काम में देता तो मेरा काम और आगे बढ़ता। उसके बाद मैंने नौकरी के लिए अप्लाई करना बंद कर दिया और अपने काम पर पूरा ...

Popular Posts

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

My first WhatsApp group

keep quiet - good or bad

Is it necessary to go to gym ?

That day - a true experience