Posts

Showing posts from August, 2025

Types of accounting

Image
Types of accounting The types of accounting are as follows 1.Financial Accounting - In this type of accounting, the account of money transactions used in the business is written in books (such as journal, ledger). Balance sheet, profit-loss account are prepared at the end of each year. One special thing about this type of accounting is that it is meant to be shown to outsiders such as banks, investors, government etc. 2. Management Accounting - In this type of accounting, the reports and data prepared are for the management inside the business and are given to them only. This is not for outsiders. Outsiders like banks, investors, government etc. Financial accounting is for giving to outsiders. Management accounting is for those who manage the business. The purpose of making this accounting is to plan for the future, control budget and expenses. 3. Cost Accounting- In this type of accounting, a company or an organization is making and providing a product or providing some kind of serv...

एकाउंटिंग के प्रकार

Image
एकाउंटिंग के प्रकार  एकाउंटिंग के प्रकार निम्नलिखित होते हैं - १.फाइनेंसियल एकाउंटिंग (वित्तीय लेखा) - इस तरह के अकाउंट में कारोबार में इस्तेमाल होने वाले पैसों के लेन देन का हिसाब को बुक्स (जैसे जर्नल, लेज़र) में लिखा जाता है।प्रत्येक साल के अंत में बैलेंस शीट, प्रॉफिट-लॉस अकाउंट बनाए जाते हैं। इस तरह  के एकाउंटिंग की एक खास बात ये भी होती है की यह बाहरी लोगों को दिखाने के लिए होता है जैसे की बैंक, इन्वेस्टर, सरकार इत्यादि । २.मैनेजमेंट एकाउंटिंग (प्रबंधन लेखा)- इस तरह के एकाउंटिंग में जो रिपोर्ट और डाटा तैयार किया जाता है वो बिज़नेस के अंदर के मैनेजमेंट के लिए होता है और उन्ही को दिया जाता है। ये बाहरी लोगों के लिए नहीं होता है। बाहरी लोग जैसे की बैंक ,इन्वेस्टर ,सरकार इत्यादि। बाहरी लोगों को देने के लिए वित्तीय लेखा होता है। प्रबंधन लेखा उनके लिए होता है जो कारोबार का मैनेजमेंट सभांलते हैं। इस लेखा को बनाने का मकसद होता है भविष्य की योजना, बजट और खर्चों को नियंत्रित करना। ३.कॉस्ट एकाउंटिंग (लागत लेखा)- इस तरह के लेख में होता ये है की कोई कंपनी या संस्था किसी के लिए भी कोई उ...

Why is accounting needed?

Image
Why is accounting needed? Accounting is required - 1. To know the profit or loss - In any business or organization, there is a constant flow of money. That means money comes in and money is spent in running that business or organization. It is only because of accounting that we come to know how much profit and loss is being incurred in running that business or organization. 2. To pay tax - If we are running any business or organization, it is not limited to just profit and loss but we also have to pay tax to the government. For that we need accounting so that correct accounts can be maintained and correct data and proof can be shown. 3. To plan for the future - To run and advance any business or organization, it is very important to know where the expenditure is more and where the income and profit is more. All this can be understood only with the help of accounting and a good plan can be made to advance that business or organization in the future. 4.To avoid fraud and mistakes - If ...

एकाउंटिंग की ज़रूरत क्यों होती है?

Image
एकाउंटिंग की ज़रूरत क्यों होती है? एकाउंटिंग की जरुरत होती है -   1. मुनाफ़ा या घाटा जानने के लिए - कोई भी कारोबार हो या संस्था चलाना हो उसमे पैसों का आना जाना लगा ही रहता है। यानि की उस कारोबार या संस्था को चलाने में पैसे आते भी हैं और खर्च भी होते हैं। एकाउंटिंग के कारण ही हमें पता चलता है की उस कारोबार या संस्था को चलाने में कितना फायदा हो रहा है और कितना घाटा हो रहा है।  2. टैक्स भरने के लिए - कोई भी कारोबार या संस्था यदि हम चला रहे हैं तो ये सिर्फ फायदे और नुकसान तक ही सिमित नहीं होता है बल्कि उसमें से सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है। उसके लिए हमे जरुरत होती है एकाउंटिंग की ताकि सही से हिसाब किताब रखा जा सके और सही डाटा और प्रूफ दिखाया जा सके।  3.भविष्य की योजना बनाने के लिए - किसी भी कारोबार या संस्था को चलाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए ये जानना बहुत ही जरुरी होता है की कहाँ खर्च ज्यादा हो रहा है और कहाँ ज्यादा कमाई व फायदा हो रहा है। एकाउंटिंग की मदद से ही ये सब समझा जा सकता है और भविष्य में उस कारोबार या संस्था को आगे बढ़ाने में अच्छी योजना बनायी जा सकती है। ...

एकाउंटिंग क्या है ?

Image
एकाउंटिंग क्या है ? एकाउंटिंग(अंग्रेजी शब्द) का मतलब होता है लेखा-जोखा (हिंदी में) . चलिए ये तो समझ में आ गया की एकाउंटिंग एक अंग्रेजी शब्द है और हिंदी में इसका मतलब होता है लेखा-जोखा। लेकिन ये लेखा-जोखा किसका होता है।  ये लेखा-जोखा होता है रुपए-पैसों का।  कोई भी व्यापार हो , संस्था हो चाहे बहुत बड़े हो या छोटे हों सबको चलाने के लिए जो सबसे जरुरी चीज़ है वो है पैसा। चाहे किसी व्यापार या संस्था को चलाने के लिए जरुरी चीज़ों का इंतेज़ाम करना हो,जैसे की जगह जिसको खरीदना भी पड़ सकता है या फिर समय समय पर किराया भी देना पड़ सकता है। काम करने वाले आदमी जिनको पगार के रूप में पैसा देना पड़ता है। ऐसे ही लगभग हर चीज़ के लिए पैसे का इंतेज़ाम होना चाहिए।  वो कहावत भी तो है जो की बिलकुल सही है की पैसा भगवान नहीं है लेकिन भगवान से कम भी नहीं है। जाहिर सी बात है की जब पैसा इतना जरुरी है तो ये पैसा कहाँ से आ रहा है ,कितना आ रहा है, कहाँ कितना खर्च हो रहा है ,कितना खर्च होना चाहिए ,कितना बच रहा है और कितना बचाया जा सकता है ,सही से कहाँ खर्च होना चाहिए ,कहाँ कहाँ फालतू खर्च हो रहा है इत्यादि जानकारी ...

What is accounting?

Image
  What is accounting? Listen- Accounting (English word) means lekha-jokha (in Hindi). So, we have understood that accounting is an English word and in Hindi it means  lekha-jokha . But whose accounting is this? This accounting is of money. The most important thing to run any business, institution, whether big or small, is money. Whether it is to arrange for the necessary things to run a business or an institution, like place which may have to be bought or rent may have to be paid from time to time. Working people who have to be paid money in the form of salary. Similarly, there should be arrangement of money for almost every thing.  There is also a saying which is absolutely correct that money is not God but is no less than God. It is obvious that when money is so important then it is very important to know and keep records of where is this money coming from, how much is coming, how much is being spent where, how much should be spent, how much is remaining and how much ca...

Paper note what to say about you(Video)

Image
Paper note what to say about you  Read poem Hindi video

कागज़ के नोट तेरा क्या कहना (वीडियो)

Image
 कागज़ के नोट तेरा क्या कहना कविता पढ़ें English video

Is Hindi a language imposed on you?(Video)

Image
  Is Hindi a language imposed on you? Read article Hindi video

क्या हिंदी आप पर थोपी हुई भाषा है ? (वीडियो)

Image
  क्या हिंदी आप पर थोपी हुई भाषा है ? लेख पढ़े English video

Is Hindi a language imposed on you?

Image
Is Hindi a language imposed on you? This question may seem completely baseless to those who know Hindi and communicate mostly in Hindi. But the kind of behavior that is sometimes seen towards Hindi language and Hindi speakers in some parts of our country, especially in states like Maharashtra and Karnataka, does raise this question. However, it is also fair to say that these problems are less real but are raised from time to time for some political purpose and spread through social media or other means. Another article and video can be made on this. For now, it is important to know the answer to this question "Is Hindi a language imposed on you?" according to facts and logic. It is also important to know the answer to this question because many people feel that Hindi is an imposed language because they believe that this Hindi language is the language of North Indians, especially those living in Uttar Pradesh and Bihar. Therefore, it is very easy for them, i.e. North Indians, ...

क्या हिंदी आप पर थोपी हुई भाषा है ?

Image
क्या हिंदी आप पर थोपी हुई भाषा है ? ये सवाल उनलोगों के लिए बिलकुल बेबुनियाद लग रहा होगा जो हिंदी जानते हैं और सबसे ज्यादा हिंदी में ही संपर्क करते हैं। लेकिन हमारे देश भारत के कुछ हिस्सों में खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में हिंदी भाषा और हिंदी बोलने वालों के प्रति जिस तरह का व्यवहार कभी कभी देखने में आता है उससे ये सवाल तो उठता है। हालाँकि ये कहना भी उचित है की ये समस्याएं वास्तविक कम लेकिन किसी राजनितिक उद्देश्य के लिए समय समय पर उठाई जाती हैं और सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाई जाती हैं। इसके ऊपर दूसरा लेख और वीडियो बन सकता है। फ़िलहाल इस सवाल का जवाब की "क्या हिंदी आप पर थोपी हुई भाषा है?" तथ्यों और तर्कों के हिसाब से जानना जरुरी है।  इस सवाल का जवाब जानना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि बहुत लोगों को लगता है की हिंदी थोपी हुई भाषा है क्योंकि वो ये मानते हैं की ये जो हिंदी भाषा है वो उत्तर भारतीयों की भाषा है खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वालों की। इसलिए उनके लिए यानि उत्तर भारतियों के लिए हिंदी भाषा बोलना बहुत ही आसान है और बाकी लोगों पर खासकर जो दक्षिण ...

Popular Posts

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

My first WhatsApp group

keep quiet - good or bad

Is it necessary to go to gym ?

That day - a true experience