Posts

Showing posts from October, 2025

An experience – the struggle of family, startup and job

Image
Many people want a good job so they can support themselves and their families and live a good life. There are also many who prefer to do their own work instead of a job. They are willing to work hard and take risks to achieve this. Many people would like to have the opportunity to work in their own city, near their home. Because finding a job near home can benefit from reduced travel expenses to room rent, and it also provides the opportunity to live with family. Even a low-paying job can result in significant savings. But for all the advantages of having a job nearby, its disadvantages are also worth understanding.It's important for all of you to know and understand the loss that my friend Rajan suffered. Because this incident could happen to anyone. What happened was that Rajan was busy developing his own business. Slowly but surely, his work was progressing in the right direction. It seemed like it was only a matter of time before he would achieve success. After that, the d...

एक अनुभव -परिवार, स्टार्टअप और नौकरी का संघर्ष

Image
बहुत लोग अच्छी नौकरी चाहते होंगे जिससे की वो अपने और अपने परिवार का खर्चा और जीवन अच्छे से चला सकें। बहुत लोग ऐसे भी होंगे जो नौकरी के बजाये अपना खुद का काम करना चाहते होंगे। इसके लिए वो मेहनत और जोखिम भी उठा रहे होंगे।   बहुत लोग चाहते होंगे की उन्हें अपने ही शहर में और अपने ही घर के पास नौकरी करने का मौका मिले। क्योंकि अगर घर के पास में नौकरी मिल जाये तो आने जाने के खर्चे से लेकर कमरे का किराया तक का फायदा होता है और परिवार के साथ रहने का मौका तो मिलता ही है कम पगार की नौकरी में भी काफी बचत हो सकती है।  लेकिन पास में नौकरी करने के जितने फायदे हैं उसका नुकसान भी समझने लायक है। ऐसा नुकसान जो मेरे एक दोस्त राजन को हुआ था वो आप सबको भी जानना और समझना जरुरी है। क्योंकि ये घटना जो राजन के साथ हुई है वो किसी के भी साथ हो सकती है। हुआ ये था की राजन जो की अपना खुद का काम आगे बढ़ाने में लगा हुआ था। धीरे धीरे ही सही उसका काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा था। ऐसा लग रहा था की बस अब कुछ दिनों की बात और है वो सफल हो जायेगा। सफल होने के बाद वो दिन भी दूर नहीं जब वो आर्थिक रूप से स्वतंत्...

सितारों के किस्से -जॉनी वॉकर की तरकीब

Image
भले ही हम उस ज़माने के नहीं हैं लेकिन ये गाना हमारे कानों में कभी ना कभी तो पहुँच ही जाता है किसी तेल के प्रचार के माध्यम से या फिर किसी के द्वारा मजाक के माध्यम से इस गाने के बोल हैं -"सर जो तेरा चकराये या दिल डूबा जाये ,आजा प्यारे पास हमारे काहे घबराये, काहे घबराये " इस गाने में दिखने वाला कोई हीरो नहीं बल्कि गुजरे जमाने के एक बहुत ही मशहूर हास्य कलाकार जॉनी वॉकर हैं। लेकिन वो पहले से ही फिल्म लाइन के नहीं थे। वो फिल्म कलाकार बनने से पहले एक बस कंडक्टर थे। आज का ये लेख वो बस कंडक्टर कैसे बने इसी के बारे में है क्योंकि उनका बस कंडक्टर बनने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है।  ये किस्सा जॉनी वॉकर जी के पुत्र, व खुद भी एक एक्टर रहे , नासिर खान जी ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में बताई थी। कहानी शुरू होती है जॉनी वॉकर के बचपन से। तब वो जॉनी वॉकर नहीं बल्कि बदरुद्दीन थे। जॉनी वॉकर ये नाम तो उनका फ़िल्मी दुनिया में आने के बाद पड़ा था। लेकिन वो जॉनी वॉकर के नाम से मशहूर हैं तो उनके बारे में इसी नाम से बताना सही होगा।  हुआ ये की एक बार बचपन में जॉनी जी की आंख में कुछ दिक्कत हुई थी।उनके म...

Tales from the Stars - When Manisha Koirala was diagnosed with cancer

Image
It was the year 2012 when Bollywood's most famous actress, Manisha Koirala, discovered she had cancer. After extensive treatment, she was cured of the disease, or it can also be said that after a long battle, she was able to defeat the disease. But when she learned about her cancer, and what she felt while fighting and recovering from it, is worth everyone knowing and understanding. Manisha Koirala, while talking about her cancer in an interview with Filmfare, said, "It was the longest and loneliest night of my life. The night I heard the news, I was alone in the hospital. I wasn't in any pain. But the fear of death definitely overpowered me. I can't describe that feeling in words." She also said other things in that interview, such as, "I think these things teach you lessons. You face the harsh truth of life, and it changes you. You realize that the things you used to value were never important. People may stand by you in your difficult times, or they ...

Tales from the Stars - Johnny Walker's Trick

Image
Even though we don't live in that era, this song has reached our ears at some point, either through an oil advertisement or through a joke. The lyrics are: "Sar jo tera chakraaye ya dil dooba jaaye, aaja pyare paas hamare kahe ghabraye, kahe ghabraye" The person seen in this song is not a hero but a very famous comedian of yesteryear, Johnny Walker. However, he wasn't from the film industry. Before becoming a film actor, he was a bus conductor. Today's article is about how he became a bus conductor, as his story of becoming a bus conductor is quite interesting. This story was told by Johnny Walker's son, Nasir Khan, himself an actor, in a YouTube video. The story begins with Johnny Walker's childhood. Back then, he was not Johnny Walker, but Badruddin. He was given the name Johnny Walker after entering the film industry. However, since he is famous as Johnny Walker, it's appropriate to describe him by that name. It so happened that once, as a ch...

सितारों के किस्से - जब मनीषा कोइराला को कैंसर का पता चला

Image
वो साल था २०१२ जब बॉलीवुड की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला को ये पता चला की उन्हें कैंसर है। उसके बाद काफी इलाज के बाद वो इस बीमारी से मुक्त हुई या ये भी कहा जा सकता है की काफी लम्बी जंग लड़ने के बाद वो कैंसर जैसी बीमारी को हराने में कामयाब हुई।  लेकिन जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला और कैंसर से लड़ने और उबरने के दौरान उन्होंने जो महसूस किया वो सबके जानने और समझने लायक है।  मनीषा कोईराला ने फ़िल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने कैंसर के बारे में बात करते हुए ये कहा था - “वो मेरी ज़िंदगी की सबसे लंबी और बिल्कुल अकेलेपन वाली रात थी। जिस रात मैंने वो खबर सुनी, मैं हॉस्पिटल में अकेली थी। मुझे दर्द नहीं हो रहा था कोई। लेकिन मौत का खौफ़ ज़रूर मुझ पर हावी हो गया था। मैं शब्दों में उस फ़ीलिंग को बयां नहीं कर सकती।”  इसके अलावा और भी बातें कही थी उन्होंने उस इंटरव्यू में जैसे की - ”मुझे लगता है कि ये चीज़ें आपको सबक देती हैं। आप एक कड़वी सच्चाई से रूबरू होते हैं ज़िंदगी की। और वो आपको बदल देती है। आपको अहसास होता है कि जिन चीज़ों को आप वैल्यू देते थे वो इंपोर्टेंट थी ही नह...

When the heart aches

Image
When the heart aches The mind yearns for freedom The true value of freedom is only then understood The desire to escape is felt Why one should be the master of one's own affairs is understood When the heart aches When you feel like rebelling against your circumstances When your heart aches When you remember the old days When old wounds become fresh When you feel remorseful thinking about lost golden opportunities When your heart aches When your childhood flashes before your eyes When your heart aches When you feel like doing something for yourself and your freedom in every way When your heart aches When you realize your own importance and what importance you should have When your heart aches When the truth of life begins to emerge When your heart aches Especially during your employment Click for Hindi

जब दिल दुःखता है

Image
जब दिल दुःखता है  मन आजादी को तरसता है  आजादी का सही महत्व तभी समझ में आता है  कहीं दूर जाने का मन करता है  अपने काम का मालिक खुद क्यों होना चाहिए ये समझ में आता है  जब दिल दुखता है  अपने हालात से बगावत करने का मन करता है  जब दिल दुखता है  पुराने दिनों की याद आती है  पुराने जख्म ताज़े होने लगते हैं  खोये हुए सुनहरे अवसर के बारे में सोच कर मन पछताता है  जब दिल दुखता है  बचपन आँखों के सामने तैर जाता है  जब दिल दुखता है  अपने लिए और अपनी हर तरह की आज़ादी के लिए कुछ कर जाने का मन करता है  जब दिल दुखता है  खुद का क्या महत्व है और क्या महत्व होना चाहिए ये अहसास होता है  जब दिल दुखता है  जीवन की सच्चाई सामने आने लगती है  जब दिल दुखता है  खासकर रोजगार के दौरान  Click for English

Tales from the office - What is important work or sycophancy?

Image
Rajan was sitting in the office, busy completing the work given by his senior. Sitting in his office room, Rajan was working on his computer when one of his seniors, who had gone on a short break for some reason, came to him and said, "Did you know that Sir has arrived?" Rajan said, "No, has Sir arrived?" The senior said, "Yes, and it is customary here that when Sir arrives, one should go and greet him first." Do you know or not? I'm just telling you for your information. Rajan said, "I know from experience." The senior asked, "Was it like this where you used to work?" Rajan replied that if he saw the manager while coming or going or in the office, he would greet him. Otherwise, if he was given his work, he could continue doing his work. After that, Rajan continued doing his work, while the senior got busy with his work. Rajan had just joined the office. He hadn't even been there a month, so he still had a lot to learn and unde...

ऑफिस के किस्से - क्या है जरुरी काम या जी हुजूरी

Image
राजन ऑफिस में बैठा अपने सीनियर द्वारा दिए हुए काम को पूरा करने में लगा हुआ था। राजन अपने ऑफिस के कमरे में बैठा हुआ कंप्यूटर में अपना काम कर ही रहा था की उसका सीनियर जो की थोड़ी देर के ब्रेक पर गया हुआ था किसी कारण। उसका सीनियर उसके पास आया और बोला की हेड सर आ गए हैं आपको पता चला। राजन ने कहा -"नहीं , सर आ गए हैं क्या ?" सीनियर ने कहा - "हाँ ,और यहाँ ऐसा चलता है की जब सर आते हैं तो पहले जाकर उन्हें अभिवादन करना चाहिए।  आपको मालूम है की नहीं। मैं बस जानकारी के लिए बता रहा हूँ।  राजन ने कहा -"मुझे मालूम तो है एक्सपीरियंस के हिसाब से।" सीनियर ने कहा -"पहले आप जहाँ काम करते थे वहां ऐसा था की नहीं ?" राजन ने जवाब दिया की वहां अगर मैनेजर सामने दिख गया आते जाते या ऑफिस में तो अभिवादन किया जाता था। नहीं तो अगर आपको अपना काम दे दिया जाता था तो आप अपना काम करते रहो।  उसके बाद राजन अपना काम करते रहा और सीनियर अपना काम करने में व्यस्त हो गया। राजन उस ऑफिस में नया नया नियुक्त हुआ था। अभी उसे एक महीना भी नहीं हुआ था, इसलिए उसे यहाँ के बारे में काफी कुछ जानना और समझन...

O God

Image
What's gone is gone Losing whom broke my heart From my heart filled with pain, a voice came, "Oh God, what wrong did I do that you were angry with me?" This life was moving along with beautiful dreams, hopes, and challenges. Suddenly, dreams were lost, hopes were dashed, and challenges increased. O God, the world is your creation. Whoever lives in this world, what is really in his control except the illusion that I am so it is happening? If you exist, then does not even a leaf move without your will? O God, then why do you play such a game with everyone? First, you snatch loved ones from their own people. After inflicting pain, after tormenting them deeply, you slowly applies the balm of time. Why does this wheel of yours, this wheel of time, turn like this, with everyone's breath, throughout their lives? Click for Hindi

हे ऊपरवाले

Image
  जो बीत गया  जिसको खोकर दिल टूट गया  दर्द से भरे मन से ये आवाज आयी की हे भगवान , ऐसा क्या गलत किया मैंने जो तू मुझसे रूठ गया  चल रही थी हसीन सपनो ,उमीदों और चुनौतियों के साथ ये जिंदगी  अचानक से सपनें छूट गए ,उमीदें टूट गयी और चुनौतियाँ बढ़ गयी   हे ऊपरवाले दुनिया तेरी बनायीं हुई है  जो भी रहता है इस दुनिया में वाकई उसके बस में क्या होता है सिवाय ये भरम के की मैं ही मैं हूँ  अगर तू है तो बिना तेरी मर्जी के कहाँ एक पत्ता भी हिलता है  हे ऊपरवाले फिर क्यों सबके साथ ऐसा खेल खेलता है  पहले अपनों से ही अपनों को छीनता है दर्द देने के बाद ,अंदर तक तड़पाने के बाद धीरे धीरे वक़्त का मलहम मलता है  तेरा ये वक़्त का पहिया सबकी साँसों के साथ जिंदगी भर ऐसे ही क्यों चलता है   Click for English

Popular Posts

वो मुझे ही ढूढ़ रही थी

My first WhatsApp group

keep quiet - good or bad

Is it necessary to go to gym ?

That day - a true experience